ChhattisgarhKabirdham

शातिर ठग दम्पती गिरफ्तार दोस्ती बढ़ा भरोसा जीत लाखो के जेवरात ठग कर हो गए थे फरार ठगी किये सोने चांदी के जेवरात बरामद

थाना स0 लोहारा जिला कबीरधाम शातिर ठग दम्पती गिरफ्तार
दोस्ती बढ़ा भरोसा जीत लाखो के जेवरात ठग कर हो गए थे फरार ठगी किये सोने चांदी के जेवरात बरामद


आरोपीयो को गिरफतार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

श्रीमान पुलिस अधीक्षक डा0 लाल उमेंद सिह के मार्गदर्शन मे एंव अति0 पुलिस अधीक्षक मनिषा ठाकुर एंव अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती मोनिका सिंह परिहार के दिशा निर्देश मे थाना क्षेत्र मे लगातार अपराधिक गतिविधियो के विरूध्द प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम मे प्रार्थीया अन्नु शुक्ला पति नन्द कुमार शुक्ला उम्र 41 साल साकिन राजमहल चौक स0 लोहारा लिखित शिकायत प्रस्तुत किया कि आरोपीगण 1 जोगासन बाई पति कृष्ण कुमार लोधी उम्र 34 साल 2. कृष्ण कुमार उर्फ गोविंद कुमार उम्र 36 साल साकिनान खमतराई थाना खैरागढ जिला राजनांदगांव प्रार्थीया के मकान मे किराये से रहने के बहाने आये थे कुछ दिन उनके मकान मे रहे और इसी दौरान आरोपीगण मकान मालिक से मीठी मीठी बाते करके भरोसा जीत लिये और अपने प्लान के मुताबिक आरोपीगणो द्वारा मकान मालिक को तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर जमीन बेचकर रकम वापस देने का झासा देकर मकान मालिक प्रार्थीया से लगभग ढेड तोला सोने का हार, एवं लगभग साढे आठ ग्राम सोने का झुमका, चांदी का पायल लगभग 17 तोला , चांदी का करधन लगभग 25 तोला ,मशरूका किमती 150000 तथा नगद रकम 53000 रूपये कुल जुमला लगभग 203000 (दो लाख तीन हजार )रूपये को ठगी कर ले जाने कि शिकायत पर थाना स0 लोहारा मे अपराध क्रमांक 34/22 धारा 420,34 भादवि0 का अपराध कायम कर मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ट अधिकारियों के मार्गदर्शन मे द्वपीडिता टीम गठित कर अपराध कायमी के चंद घंटो मे विशेष अभियान चलाकर ग्राम छोटुपारा मे नये शिकार के तलास मे घुमते आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से प्रार्थी के सोने चांदी के जेवरात बरामद कर अभियुक्त गणो को ज्युडिसयल रिमांड पर भेजा गया । आरोपीयो द्वारा बडे ही शातिराना ढंग से पहले दोस्ती बढा कर परिवार का भरोसा जीतते है फिर किसी भी बहाने से सोने चांदी एंव नगदी रकम लेकर फरार हो जाते है अन्य स्थानों जिलो मे भी इनके द्वारा इसी तरह से ठगी करने की बात सामने आई है जिसके संबंध मे जानकारी जुटाई जा रही है ,थाना लोहारा की त्वरित कार्यवाही से जंहा आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता मिली वंही अन्य कई परिवार ठगी से बच गए उक्त कार्यवाही मे उप निरीक्षक भुवन लाल साहु .सउनि निर्मल सिंह ध्रुव , प्र0आर0 356 खुबी राम साहु का विशेष योगदान रहा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page