चैन स्नेचिंग करने वाले शातिर गिरोह को खैरागढ़ पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
दिनांक 01/09/2025 पुलिस चौकी जालबांधा थाना खैरागढ़ जिला – के.सी.जी.
पुलिस चौकी जालबांधा व साइबर सेल खैरागढ़ पुलिस की त्वरित कार्यवाही, घटना के कुछ ही दिनों में आरोपीगण गिरफ्तार
आरोपीगणों द्वारा वृद्ध महिला को निशाना बनाकर गले में पहने सोने के मंगलसूत्र को छींनकर हुए थे फरार

आरोपीयो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
नाम आरोपी
(1)मकसूदन साहू पिता श्री मानबोध साहू उम्र 21 वर्ष
(2) ओमप्रकाश साहू पिता संतोष साहू उम्र 19 वर्ष दोनो सकिनान ग्राम करमतरा पुलिस चौकी जालबंधा थाना खैरागढ़ जिला केसीजी0
जप्त सामग्री
03 नग सोने का लॉकेट, 02 नग सोने के नेकलेस, चांदी के बिछिया, 01जोड़ी चांदी के कड़ा, 01जोड़ी चांदी के पुराना कड़ा, 02नग चांदी की अंगुठी, 03 नग चांदी के ताबीज, 01 नग चांदी के करधन, 01 जोड़ी चांदी पायल, व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल
कुल कीमती लगभग 350000/
प्रकरण का संक्षिप्त
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 21.08.2025 के दोपहर में पुलिस चौकी जालबांधा थाना खैरागढ़ क्षेत्र के ग्राम सलोनी में अज्ञात आरोपियों द्वारा एक वृद्ध महिला से पानी मांगने के बहाने से उसके गले में पहने हुए सोने के मंगलसूत्र को छीनकर भाग गए थे जिस पर पुलिस चौकी जालबांधा जिला केसीजी में अपराध क्रमांक 419/25, धारा 304(2), 3(5) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया। जिस पर प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश प्राप्त हुए थे जिस पर पुलिस चौकी जालबांधा व साइबर सेल खैरागढ़ की संयुक्त टीम तैयार कर आरोपियों की धर पकड़ हेतु टीम द्वारा लगातार आरोपियों की पताशा जी की जा रही थी पतासाजी दौरान ग्राम करमतरा के मक़सुदन साहू एवं ओमप्रकाश साहू के प्रकरण में संदिग्ध पाए जाने पर दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया बारीकी से पूछताछ करने पर आरोपीगणों द्वारा दिनांक घटना को घटना करित करना स्वीकार किया। दोनों आरोपियों के कब्जे से घटना में लूट किए गए 03 नग सोने की पत्ती व घटना में प्रयुक्त मो.सा. को जप्त कर पुलिस हिरासत में लिया गया। आरोपीगणों मकसूदन यादव साहू एवं ओमप्रकाश साहू से और भी कड़ाई से पूछताछ करने पर रायपुर धमतरी एवं बालोद जिले में भी चोरी करना स्वीकार किया वह चोरी किए गए सोने चांदी के मशरूका को छुपा कर अपने पास रखना बताए जिनके कब्जे से चोरी किए 02 नग सोने के नेकलेस, चांदी के बिछिया, 01जोड़ी चांदी के कड़ा, 01जोड़ी चांदी के पुराना कड़ा, 02नग चांदी की अंगुठी, 03 नग चांदी के ताबीज, 01 नग चांदी के करधन, 01 जोड़ी चांदी पायल, कुल कीमती लगभग 3,50,000/रु के सोने चांदी के आभूषणों को जप्त कर विधिवत कार्यवाही किया गया आरोपीगणों के विरुद्ध पृथक से इस्तगासा 05/2025 धारा 35(1)(5)/303(2),3(5) bns कायम कर आरोपियों 01मकसूदन साहू 02 ओमप्रकाश साहू निवासी ग्राम करमतरा पुलिस चौकी जालबान्धा थाना खेरागढ़ को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।