नन्द घर के द्वारा पशु चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

नन्द घर के द्वारा पशु चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

बेमेतरा। अनिल अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा संचालित नंद घर परियोजना जो कि एक सामाजिक पहल है जिसके अंतर्गत लाभार्थियों के मध्य स्वास्थ्य, पोषण, सामुदायिक प्रबंधन और बच्चों के शालेय पूर्व शिक्षा को बेहतर करने के लिए कार्य उन्नत कार्य किए जाते है।

ज्ञातव्य हो की नंद घर परियोजना छत्तीसगढ में कुल 6 जिलों में संचालित है। जिसमे कुल 262 नंद घर सम्मीलित हैं, और बेमेतरा स्थित कुल 25 नंद घर विगत 14 माह से संचालित हैं। इन नंद घरों के अंतर्गत आने वाले बम्हनी नन्द घर के आयोजक( नन्द घर सुपरवाइसर ) गोपीराम साहू और पशु मैत्री सुरेन्द्र कश्यप के सहयोग से ग्राम बम्हनी के गौठान में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

पशुओ के समान्य उपचार के साथ – साथ ग्रामीणों को पशु में होने होने वाली गैस की समस्या की उपचार हेतु दवाई दिया, पशुओ को क्रीमी की गोली खिलाई , पशुओ में जूँ दवाई का छिड़काव किया गया, इसके अतिरिक्त पशु के स्वास्थ्य के समान्य उपचार के लिए समान्य घरेलु उपाय बताये और गंभीर समस्या के उपचार हेतु डॉकटर या पशु मैत्री को दिखाने का सलाह दिया। इन नन्द घरो के निरिक्षण करने और नन्द घर को बेहतर बनाने हेतु जन्मित्रम कल्याण समिति रायगढ़ की टीम निरंतर प्रयास कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सोमालिया में भीषण कार बम धमाकों में कम से कम 100 लोगों की मौत,राष्ट्रपति ने हमले को बताया कायरतापूर्ण

Car Bomb Blasts in Somalia:सोमालिया में कल का दिन काला शनिवार साबित हुआ। सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में हुए भीषण कार बमों के विस्फोट में 100 से अधिक लोगों की जान चली गई और सैकड़ों लोग घायल हो गए। यह हमला राजधानी में बेहद भीड़-भाड़ वाले इलाके में किया गया। […]

You May Like

You cannot copy content of this page