ChhattisgarhRajnandgaon

राजा देवव्रत की तेरहवीं व आर्यव्रत की राज तिलक में सम्मिलित हुये दिग्गज नेता

राजा देवव्रत की तेरहवीं व आर्यव्रत की राज तिलक में सम्मिलित हुये दिग्गज नेता

कांग्रेस एवं जोगी कांग्रेस के दिग्गज नेता पहुंचे।

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी पहुंचे।

साल्हेवारा/खैरागढ – विगत 4-11-2021 को राजा देवव्रत सिंह जी का हार्ट अटैक से निधन हो गया था।जिसकी तेरहवीं का कार्यक्रम 16नंवबर को कमल विलास पैलेस में रखा गया ।
युवराज देवव्रत सिंह के निधन के बाद से राज परिवार की गद्दी खाली पड़ी हुई थी जिसकी ताज पोशी राजतिलक राजा साहब के पुत्र राजा आर्यव्रत का अभिषेक शाम पांच बजे से रखा गया था
जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस सरकार के मंत्री रविंद्र चौबे , मोहम्मद अकबर ,अमरजीत भगत ,विधायक व पुर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा , अविभाजित मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी राजा साहब देवव्रत सिंह जी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे ।


छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के सुप्रीमो माननीया रेणु जोगी विधायक कोटा ,अमीत जोगी जनता कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ,जनरैल सिंह भाटिया लोक सभा प्रभारी राजनांदगांव कवर्धा ,जिला अध्यक्ष विष्णु कुमार लोधी ,कोर कमेटी के सदस्य नवीन अग्रवाल जी ,जनता कांग्रेस के कद्दावर नेता शमशूल आलम जिला अध्यक्ष यूवा जनता कांग्रेस राजनांदगांव चन्द्रभूषण यदु जिला महामंत्री ग्रामीण राजनांदगांव जैना लाल ईश्वर मानिकपुरी पन्नालाल सरपंच जामगांव रामचंद पटेल जामगांव राजेश धुर्वे सरई पतेरा धुरसिंग मेरावी साधु राम धुर्वे साहेब लाल सरपंच प्रतिनिधि आमगांव रघुनंदन सचिव सरोधी डोमार मेरावी सरपंच प्रतिनिधि खादी दिनेश बोरकर सरपंच कोपरो होरी लाल सादगे चोभर गणेश सरपंच चोभर महेंद्र यादव सरपंच रामपुर बाहली पांचे सिया राम जम्मारें शेर सिंह मेरावी परमात्मा दास मानिकपुरी , तौहीद खान ब्लाक अध्यक्ष साल्हेवारा अनुज पटेल सरपंच प्रतिनिधि सहसपुर गोवर्धन मेरावी नवागांव कमलेश जंघेल विधायक प्रतिनिधि दीपक अग्रवाल सरपंच प्रतिनिधि, ईश्वर यादव सरपंच मानपुर लक्ष्मण विश्वकर्मा मीरा खान विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण डहरे कोर कमेटी सदस्य आदि नेताओं ने देवव्रत सिंह जी की आकस्मिक निधन पर गहरा शोक ब्यक्त किये है ।
देवव्रत सिंह जी काफी लंबे समय से राजनीति में में सक्रिय भूमिका निभाई थी।जिसका जिक्र सभी नेताओं ने किया उनके साथ लंबे समय से राजनीति करने का अनुभव को साझा कर दुख ब्यक्त किये है ।
इतनी कम उम्र में देवव्रत सिंह जी ने देश विदेश में में अपनी अमीट पहचान बनाई थी जिसे याद कर सभी दल के नेताओं ने दिल से श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंचे थे ।

जोगी कांग्रेस से चूनाव ल़ड़कर जीते थे जो तीन साल तक जोगी कांग्रेस में रहे जोगी कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी की मान्यता प्राप्त एक क्षेत्रीय पार्टी है अजीत जोगी के चले जाने से मरवाही की सीट खाली हुई थी ।अब खैरागढ़ विधानसभा की सीट खाली हो गई है । अब यह देखना होगा जोगी कांग्रेस से अब कौन प्रत्याशी होगा यह खैरागढ़ विधानसभा की सीट हाई प्रोफाइल सीट बनती दिखाई दे रही है ।
कांग्रेस एवं जोगी कांग्रेस के कद्दावर नेताओं के आने से यह सीट सही मायने में काफी कश्मकश कांटे की टक्कर की लड़ाई हो सकती है ।
अभी तक किसी पार्टी ने अधिकारिक तौर पर अपना प्रत्याशी का चेहरा सामने नही किया है ।पर माना जा रहा है कांग्रेस जनता कांग्रेस भाजपा में घमासान की बिगुल बजनी भी चालू हो रही है ।यह सीट जनता कांग्रेस वर्चस्व कायम रखने उतरेगी ।हल चलाता किसान का छाप पुरे पांच साल के लिए चूने क्षेत्र के आम मतदाताओं के लिये प्रश्न खड़ा करता है की यह विचारधारा की लड़ाई में हल चलाता किसान छाप पुरे पांच साल तक अपना कार्यकाल पूरा करने का संकल्प के साथ तैयारी में जुटे रहे जनता कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा एवं आन बान शान की सीट है ।
राजतिलक होने के पश्चात राज परिवार से कौन होगा उम्मीदवार घोषित नहीं किया गया है ।यह विचार अभी भविष्य के गर्भ में है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page