लोरमी- शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सेमरसल बाल कैबिनेट की बैठक में हुए विभिन्न प्रस्ताव
नवगठित बाल कैबिनेट मंत्रियों की बैठक शाला भवन में आयोजित हुए जिसमें सभी मंत्रियों को विभागों के बंटवारे किए गए।बैठक में बच्चों की नियमित उपस्थिति के लिए जिम्मेदारी दिए गए।पौधों की सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया।मासिक गीत,सामान्य ज्ञान के प्रश्न,सुविचार,प्रार्थना सभा में कहानी,प्रेरक प्रसंग तय किए गए।खेल सामग्री वितरण प्रमुख,कबाड़ से जुगाड हेतु सामग्री संकलन,नियमित खेलों में स्थान पाने वालों का चिन्हांकन,पालक मीटिंग,मध्यान्ह भोजन सुधार,स्वास्थ्य जागरूकता के लिए समिति निर्माण,अनुशासन पालन टीम गठन,ग्राम पंचायत को दिए गए शाला मरम्मत,बाउंड्रीवाल के प्रस्ताव की जानकारी भी साझा की गई।विद्यालय के रंगाई पुताई,चित्रकारी,सजावट करवाने प्रधानपाठक को निवेदन किया गया।नियमित रूप से छः विषयों को घर में पढ़ने सभी बच्चों को प्रेरित करने के लिए बातचीत करने का काम सभी सदस्य मिलकर करेंगे। प्रधानमंत्री के रूप में जलाल कश्यप,राजेश्वरी साहू, पायल,शिक्षा मंत्री महेंद्र कश्यप,स्वास्थ्य मंत्री डुमेश कश्यप,जल मंत्री चैनू पटेल,पर्यावरण मंत्री विनोद कश्यप,खेल भारती निर्मलकर,संस्कृति मंत्री प्राची साहू,सागर कश्यप,प्रिया निषाद,अनुशासन मंत्री दुर्गेश्वरी पटेल,नितेश भट्ट,स्वच्छता मंत्री नागेश्वरी साहू बैठक में उपस्थित रहकर अपने अपने विभागों की समीक्षा व आगामी योजना के क्रियान्वयन पर चर्चा किए।इस अवसर पर प्रधानपाठक विश्वनाथ योगी,शिक्षक राकेश पांडेय, राजकुमार कश्यप,उमाशंकर सिंह,पुष्पा चतुर्वेदी के साथ दुर्गेश्वरी साहू,साक्षी पांडेय,नीरज कश्यप,लीला निर्मलकर,प्रीति, मानसू कश्यप,लीला प्रसाद बैठक में सम्मिलित रहे।