पंडरिया : शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पंडरिया में विभिन्न कार्यक्रम का किया गया आयोजित

पंडरिया : शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पंडरिया में विभिन्न कार्यक्रम का किया गया आयोजित

पंडरिया : शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पंडरिया में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें “राखी बनाओ” प्रतियोगिता में प्रथम संजना चतुर्वेदी 12वीं Aद्वितीय मनीष देवांगन 12वीं C ,वर्षा देवांगन 9B एवं तृतीय आयुषी 12वीं B”पूजा की थाली सजाओ” प्रतियोगिता में प्रथम अनुष्का 9D द्वितीय दिव्या 9C एवं तृतीय वर्षा, देवीकी 9A “मेहंदी” प्रतियोगिता में प्रथम अनामिका 12वीं B द्वितीय शांति 11वीं A एवं तृतीय मुस्कान 12वीं C तथा “शुभकामना संदेश सहित ग्रीटिंग कार्ड बनाना” प्रतियोगिता में प्रथम माही आठवीं द्वितीय ललिता दसवीं एवं तृतीय यामिनी नवमीB रही ।

संस्था के प्राचार्य एन .के. एक्का के मार्गदर्शन एवं आर. के. महरा व्याख्याता, श्रीमती शैल बिसेन व्याख्याता एवं स्टाफ के सहयोग से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। ऋषि कुमार महरा द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त छात्राओं को कलाई घड़ी,द्वितीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को कंपास बॉक्स एवं तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को पानी बाटल से साथ सांत्वना पुरस्कार के रूप में छात्राओं को पेन प्रदान किया गया । इस अवसर पर स्टाफ के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।