ChhattisgarhGariabandINDIAखास-खबर
भारत रत्न डॉ अंबेडकर जयंतीपर राजिम में विविध आयोजन


गरियाबंद/ जिला सतनामी समाज , अजाक्स एवं सर्व अनुसूचित जाति, जनजाति समाज गरियाबंद जिला के संयुक्त तत्वाधान में भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की 131 वी जयंती 14 अप्रैल 2022 के अवसर पर को राजिम नगर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेंगा जिसके तहत दोपहर 12:00 बजे बाइक रैली , 1:00 बजे डॉक्टर भीमराव अंबेडकर चौक में माल्यार्पण के साथ दोपहर 2:00 बजे बस स्टेंड राजिम में सभा एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया है जिसे विभिन्न समाजों के प्रबुद्ध जन संबोधित करेंगे !