विश्व हिंदी दिवस पर विविध स्पर्धा का आयोजन
पंडरिया -विकासखंड पंडरिया के अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल सोमनापुर नया मे विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर निबन्ध एवम चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम व्याख्याता महेंद्र कंठले ने बताया कि पहला हिंदी दिवस सम्मेलन 10 जनवरी 1974 को महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित हुआ था। जिसके 30 देशों के 122 प्रतिनिधि शामिल हुए थे। इस सम्मेलन का उद्देश्य हिंदी का प्रसार प्रचार करना था ।
तब से विश्व हिंदी दिवस 10 जनवरी को मनाया जाता हैं। शिक्षिका ज्योति ध्रुव ने भी विश्व हिंदी दिवस पर विस्तार से चर्चा किया गया । इसके बाद निबंध एवम पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमे बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सपना काठले, दितीय अनीश कुमार, तृतीय चंद्रप्रकाश लहरे , तथा चित्रकला में प्रथम स्थान दीपकेश्वर , द्वितीय स्थान सखीना दिवाकर , तृतीय स्थान खुशबू यादव ने प्राप्त किया । सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर व्याख्याता योगेश कुमार गुरु दीवान, महेंद्र कंठले , ज्योति ध्रुव, शकुन पाटले एवम समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित थे।