शासकीय हाई स्कूल घोंघा में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित

शासकीय हाई स्कूल घोंघा में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित

कवर्धा। क्षेत्र के विद्यालयों में स्वच्छता पखवाड़े के तहत विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को बोड़ला विकासखंड के शासकीय हाई स्कूल घोंघा में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत छात्र व छात्राओं के बीच पेटिंग प्रतियोगिता हुई। प्रतिभागियों ने बहुत ही सुंदर पेंटिंग बनाई और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया। स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत शाला में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के द्वारा व्यक्तिगत स्वच्छता दिवस मनाया गया।इसमें सभी छात्र-छात्राओं सहित शिक्षकों ने भाग लिया तथा विद्यालय और अपने आस-पड़ोस को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया।
स्वच्छता से संबंधित छात्राओं के द्वारा रंगोली बनाई गई जिसमें पांच सदन के बालिकाओं द्वारा बहुत ही मनमोहक रंगोली बनाई गई जिसमे पृथ्वी सदन प्रथम एवं अग्नि सदन द्वितीय स्थान प्राप्त किए। छात्र छात्राओं के लिए निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें सभी छात्र छात्राओं ने भाग लिया स्वच्छता से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नाटक प्रस्तुत किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में कुमारी संजना पटेल, कुमारी तुलसी धुर्वे, कुमारी सुमन बघेल एवं कुमारी ललिता पटेल ने प्रथम स्थान प्राप्त किए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था के प्राचार्य राम कुमार बघेल ने कहा कि व्यक्तिगत स्वच्छता बहुत जरूरी है स्वच्छता पर ध्यान देने से शरीर में कोई भी प्रकार की बीमारियां नहीं होती है।स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क की वास होती है हमेशा नाखून साफ रखना चाहिए साफ पानी से रोज नहाना चाहिए, साफ कपड़े पहनना चाहिए एवं कोविड-19 के नियमों का पालन करना चाहिए।
संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता हेमंत कुमार सोनी, राजेश कुमार साहू, कुमारी भगवती हठीले एवं बृजेश कुमार गुप्ता का कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय योगदान रहा।