AP News आपकी आवाज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
संयुक्त कलेक्टर ने किया परियोजना खैरागढ़ में राष्ट्रीय पोषण माह अन्तर्गत संचालित गतिविधियों का अवलोकन
खैरागढ़ 22 सितंबर 2024// कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के निर्देशन में जिला खैरागढ़ छुईखड़ान गंडई के परियोजना खैरागढ़ में राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में छह प्रकार की थीम पर दैनिक गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। पोषण माह की विविध गतिविधियों के अंतर्गत किल्लापारा, गंजीपारा, दाउचौरा, अमलीडीहखुर्द, लिमटारा आदि विविध आंगनबाड़ी केंद्रों में व्यंजन प्रदर्शनी, स्थानीय हरी सब्जियों की प्रदर्शनी, हाथ धुलाई, टीकाकरण, किशोरी बालिकाओं और महिलाओं के हीमोग्लोबिन की जांच आदि किया गया। इसी क्रम में जिले की संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सुमन राज द्वारा परियोजना खैरागढ़ के सेक्टर खैरागढ़ ग्रामीण, खैरागढ़ शहरी एवं मंडला में आयोजित पोषण माह की विविध गतिविधियों एवं इसी के साथ आयोजित वजन त्योहार का अवलोकन किया गया। श्रीमती सुमन राज के द्वारा लिमतरा आंगनवाड़ी केन्द्र में दर्ज 0-6 वर्ष के आयु के बच्चों के लिए गए वजन एवं ऊंचाई का सत्यापन किया और केंद्र में दर्ज मध्यम एवं गंभीर कुपोषित बच्चों की संख्या की जानकारी ली। आंगनवाड़ी केन्द्र में उपस्थित बच्चो का वजन एवं पोषण स्तर का वजन पंजी में सत्यापन किया गया। साथ ही आंगनवाड़ी केन्द्र में उपस्थित 3 से 6 वर्ष के बच्चों की अनौपचारिक शिक्षा के स्तर की गुणवत्ता का आंकलन विविध प्रश्न के माध्यम से भी किया गया।