पंडरिया:ग्राम धनेली पंचायत भगतपुर में वेक्सीन कैम्प लगाया गया। ग्रामो में अब वेक्सीन लगवाने के लिए युवा बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैग्रामो में अब वेक्सीन लगवाने के लिए युवा बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है।

पंडरिया:ग्राम धनेली पंचायत भगतपुर में वेक्सीन कैम्प लगाया गया ।


ग्रामो में अब वेक्सीन लगवाने के लिए युवा बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है पहले वेक्सीन को लेकर बहुत भ्रम था। अब डर लोगो के मन से दूर होते जा रहा है , पहले तो वेक्सीन का एक भी डोस लगना मुश्किल हो रहा है , और अब लोग इतनी जागरूक हो गए है कि एक भी डोस गांव से बचकर नही जा रहा है , जोगी कांग्रेस जिला महासचिव अतुल राज ने बताया कि , सोमवार 21-06-2021 को ग्राम पंचायत भगतपुर के ग्राम धनेली में वेक्सीन के लिए कैम्प लगाया गया ,जिससे ग्राम के लोगो ने अपने इच्छा अनुसार बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ,युवाओं ने बारी बारी से आकर अपना वेक्सीन का पहला डोस लगवाए । लोगो को जागरूक करने के लिए ग्राम का कोटवार , उपसरपंच गौतम साहू , अतुल राज, लखन साहू , मितानिन दीदी उमा साहू एवं साथी एवं ग्राम के पांच गढ़ द्वारा , घर घर जाकर लोगो को जागरूक किया गया।

