ग्राम पंचायत नेऊरगांव खुर्द में हुआ कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण , सर्वप्रथम सरपंच कुमार धुर्वे ने वैक्सीन टिका लगवाकर ग्रामवासियो को किया अपील

ग्राम पंचायत नेऊरगांव खुर्द में हुआ कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण, सर्वप्रथम सरपंच कुमार धुर्वे ने वैक्सीन टिका लगवाकर ग्रामवासियो को किया अपील

बोड़ला : शनिवार को ग्राम पंचायत नेउरगाव खुर्द में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण किया गया जिसमें सर्वप्रथम सरपंच कुमार धुर्वे ने वैक्सीन टिका लगवाकर ग्रामवासियो को अपील किया। इस महामारी को हराने के लिए वैक्सीन लगवाना आवश्यक है,इस कारण सभी ग्राम वासी से निवेदन किया गया वैक्सीन लगवाना अति आवश्यक है ।आज टीकाकरण करने के लिए rho अरुण वर्मा ,एवं उनके स्टाफ के द्वारा टीकारण किया गया।कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत टीका का प्रथम डोज का टीका देते हुए,कोविड-19 महामारी के बचाव के लिए टीका अवश्य लगवाएं, वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है तथा अफवाहों से बचें। ग्रामवासियों ने स्वास्थ्य विभाग के समस्त विभागीय कर्मचारी अधिकारियों को एवं देश के प्रधानमंत्री को 130 करोड़ जनता की सेवा में लगे हैं उन्हे धन्यवाद ज्ञापित किया।
