ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
मजगांव में उत्तम भट्ट ने लाभार्थी योजना के तहत लिया बैठक

कुई-कुकदुर- आज ग्राम मजगांव में भाजयुमो कार्यकर्ता उत्तम भट्ट के द्वारा मा. मोदी जी के गारंटी वा मान.विष्णुदेव साय का सुशासन के तहत प्रधानमंत्री जी की विभिन्न योजनाओं जैसे 18 लाख प्रधानमंत्री आवास ,पीएम किसान के तहत 6000 रुपए , किसानों को सिंचाई मोटर पंप , आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा हो, महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को 1000 प्रति माह राशि ऐसे विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार किया और भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट करने समस्त ग्राम वासी से अपील किया ।