World
US Supreme Court on Gun Culture: गन कल्चर के विरोध में अमेरिकी जनता, पर सुप्रीम कोर्ट का चौंकाने वाला निर्णय, कहा-गन रखना मौलिक अधिकार

US Supreme Court on Gun Culture: अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने ने जो नया आदेश दिया है वह चौंकाने वाला है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि गन रखना मौलिक अधिकार है। इस तरह उन्होंने एक सदी पहले बनाए गए न्यूयॉर्क गन कानून को ही रद्द कर दिया है।