World
US Russia: अमेरिका का बड़ा दावा, रूस ने दो दर्जन देशों की घरेलू राजनीति प्रभावित करने के लिए खर्च किए 30 करोड़ डॉलर

US Russia: किर्बी ने कहा कि उत्तर में उन्होंने रूसियों को खासकर खारकीव और उसके आसपास के क्षेत्र में उनकी रक्षात्मक चौकियों को खाली करते, पीछे हटते और वापस जाते देखा है। उन्होंने कहा, “उन्होंने लड़ाई के मोर्चे छोड़ दिए हैं। उन्होंने आपूर्ति बंद कर दी है।”