World
News Ad Slider
US China Taiwan: चीन को लगातार गुस्सा दिलाने की कोशिश में अमेरिका, एक और प्रतिनिधिमंडल पहुंचा ताइवान

US China Taiwan: फ्लोरिडा से डेमोक्रेटिक पार्टी की सदस्य स्टेफनी मर्फी की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने ताइवान की राष्ट्रपति से मुलाकात की है। चीन के सैन्य खतरों का जिक्र करते हुए साई ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल की यात्रा ‘ताइवान के प्रति अमेरिकी कांग्रेस के अडिग समर्थन को दर्शाती है।’




