World
पाकिस्तान में बवाल, विदेश मंत्री बिलावल ने सेना को बताया ‘1971 युद्ध’ में हार का जिम्मेदार, सैन्य प्रमुख के बयान पर किया पलटवार

Pakistan on 1971 War: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने 1971 में युद्ध की हार का ठीकरा सेना पर फोड़ दिया है। उन्होंने कहा है कि हार का कारण सैन्य विफलता है। इससे पहले सेना प्रमुख बाजवा ने इसकी वजह राजनीतिक विफलता को बताया था।