ChhattisgarhINDIAKabirdhamखास-खबर

3 करोड़ 83 लाख की लागत से होगा स्वामी आत्मानंद स्कूल का उन्नयन कार्यः नपाध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा

हिन्दी व अंग्रेजी स्वामी आत्मानंद स्कूल के उन्नयन कार्य प्रस्ताव पर लगी मुहर

कवर्धा-नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा की टीम ने आज नगर विकास के जुडे 25 विषयों पर मुहर लगा दी है। नगर विकास को लेकर तय एजेंडे अनुसार समय पर राष्ट्रगीत व राजगीत गाकर बैठक प्रारंभ किया। बैठक में स्वामी आत्मानंद हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों का उन्नयन कार्य , नामांतरण प्रकरण, सीसी रोड़ निर्माण सहित अन्य विषयों पर चर्चा उपरांत संकल्प पारित किया गया।
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने एजेंडा अनुसार सभी विषयों को एक-एक कर परिषद की पटल पर रखते हुए पारित कराया। उन्होनें कहा कि कैबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन व निर्देशानुसार सभी वार्डो में नाली निर्माण, सीसी सड़क निर्माण का जाल बिछाया जा रहा है उन्होनें बताया कि नगर विकास व जनता के हितो के लिए कार्य करना हमारी टीम की पहली प्राथमिकता रही है जनताओं से जुड़े समस्याओं से तत्काल निराकरण किये जाने का प्रयास किया जा रहा है वार्डो में सीसी रोड़, नाली निर्माण, पुल पुलिया निर्माण व अन्य सभी आवश्यकता अनुसार मांगो को परीक्षण कर प्राक्कलन तैयार कर राशि मांग हेतु शासन को प्रेषित भी किया जा रहा है ।

इन स्कूलों का होगा उन्नयन कार्य


नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन की सबसे बड़ी ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में जाने वाली स्वामी आत्मानंद स्कूलों के उन्नयन कार्य के लिए कैबिनेट मंत्री मो.अकबर के निर्देश पर जिला खनिज संस्थान न्यास मद से नगर पालिका को 3 करोड़ 83 लाख रू. प्रदान किया गया है उन्होनें बताया कि स्वीकृति अनुसार सिग्नल चौक स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक को उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय के लिए 189.15 लाख एवं कचहरी पारा स्थित स्वामी आत्मांनद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय हेतु 194.67 लाख रू. का कार्य कराया जायेगा। इस प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से मुहर लगाया गया।

सहस्त्र बाहु चौक का हुआ नामकरण


नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि डडसेना समाज की ओर से विगत दिवस कवर्धा शहर में सहस्त्र बाहु अर्जुन चौक का निर्माण किये जाने हेतु अनुरोध किया गया था जिसका घोषणा परिषद की बैठक दिनांक 29 मार्च को निर्माण किये जाने का घोषणा किया गया था आज स्थल चयन किया जाकर रायपुर मार्ग महेंद्रा शो-रूम के सामने चौक को सहस्त्रबाहु अर्जुन चौक का नामकरण किये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया।

इन प्रस्तावों पर भी लगी मुहर


नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्रं. 27 में राशि 30.46 लाख की लागत से पुलिया निर्माण कार्य गुरूतेग बहादुर चौक के पास, ज्ञान बीज भंडार के पास, बेयर हाउस के पास, धनेश फल के दुकान के पास, राईस मिल के पास, वार्ड क्रं. 27 में 34.48 लाख की लागत से आंगनबाड़ी से धनेश फल दुकान, आर.के.स्टोर्स से सुखिया यादव के घर तक सीसी रोड़ निर्माण, सरदार वल्लभ भाई पटेल काम्पलेक्स के उपर ए.ई.डी. विज्ञापन बोर्ड, स्वीमिंग पुल को 05 वर्ष हेतु लीज में दिये जाने की चर्चा कर प्रस्ताव पारित किया गया।
इस बैठक के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा के साथ उपाध्यक्ष जमील खान, सभापतिगण, पार्षदगण, एल्डरमेन, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा, कार्यपालन अभियंता एम.एल.कुर्रे, व कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page