World
Unrecognised Countries: ताइवान की तरह दुनिया में होते हुए भी नहीं हैं ये देश, क्या आपने कभी सुने हैं नाम? नहीं… तो यहां देख लीजिए पूरी लिस्ट

Unrecognised Countries: ताइवान को दुनिया के महज 15 देशों से मान्यता मिली हुई है। हालांकि ताइवान ही अकेला ऐसा देश नहीं है, जो अपने हक के लिए लड़ रहा है। बल्कि दुनिया में और भी ऐसे देश हैं, जिन्हें या तो बिल्कुल मान्यता नहीं मिली है, या फिर कुछ देशों से ही मान्यता मिली हुई है।