जिले में 15 नवंबर को किया जाएगा यूनिटी मार्च 2025 का आयोजन

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
अटल गार्डन से शुरू होकर प्राथमिक शाला धनेली पहुँचकर होगा यूनिटी मार्च पदयात्रा का समापन
खैरागढ़ 10 नवंबर 2025
जिला प्रशासन खैरागढ़-छुईखदान-गंडई एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग में भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में जिले में 15 नवंबर 2025 को सुबह 9 बजे से यूनिटी मार्च 2025 का आयोजन किया जाएगा। संयुक्त कलेक्टर ने बताया कि जिले में युनिटी मार्च अटल उद्यान से प्रारंभ होकर कलेक्ट्रेट, अम्बेडकर चौक, इतवारी बाजार, अमलीपारा होते हुए प्राथमिक शाला धनेली में पदयात्रा का समापन होगा। उल्लेखनीय है कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के 150वीं जयंती के अवसर पर युवाओं में राष्ट्रीय गौरव जगाने, समाज के प्रति जिम्मेदारी बढ़ाने और एकता की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से युवाओं की भूमिका पर विशेष ध्यान देते हुए पूरे राज्य में यूनिटी मार्च का आयोजन किया जा रहा है। यूनिटी मार्च में गणमान्य नागरिक, स्कूली छात्र-छात्राएं खिलाड़ी, अधिकारी-कर्मचारी, समाज के पदाधिकारी व समान्नीय जन, ग्रीन कमाण्डो, स्वच्छता दीदी, नल-जल मित्र इत्यादि सभी वर्गों के लोग शामिल होंगे। उन्होंने जिले के सभी गणमान्य नागरिकों, बच्चे, युवा वर्ग को इस अखण्ड भारत की एकता यात्रा में अधिक से अधिक शामिल होकर ’एक भारत श्रेष्ठ भारत’ को एकजुट होकर साकार करने को कहा है।

