प्रधानमंत्री स्वच्छता के तहत निम्न ग्राम पंचायत स्वच्छ भारत का जि पं सदस्य ने की अनुशंसा


राजनांदगांव । जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 08 के जिला पंचायत सदस्य व संचार सकर्म विभाग के सभापति तथा आबकारी विभाग समिति के सलाहकार अशोक देवांगन ने माननीय नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान के तहत निम्न ग्राम पंचायत स्वच्छ भारत बनाने के लिए कचरा संग्रहालय की अनुशंसा करते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराया है। श्री देवांगन ने बताया कि माननीय नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान के तहत निम्न ग्राम पंचायत स्वच्छ भारत बनाने के लिए कचरा संग्रहालय का अनुशंसा किया है, क्योंकि प्रत्येक गांव में स्वच्छता का अलख जगाना है, और ग्रामवासी को स्वच्छता के लिए प्रेरित करना है, इसी उद्देश्य को लेकर 03 लाख 87 हजार प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए सहमति दी गई है।
श्री देवांगन ने आगे बताया कि सभी ग्राम पंचायतों में लागत 3.87 लाख राशि 50, 000 ग्राम पंचायत की सहमति 15 वित्त से किया जाएगा, लगभग 75 लाख जिसका उन्होंने अनुशंसा किया है। ओडीएफ पीएलयुएस गांव बनाने का ठोस एवं तरल पदार्थ निम्न ग्राम पंचायत की अनुशंसा किया गया है, जिसमें यह ग्राम पंचायतें है, जैसे कि सुकुलदैहान, तिलई, बासुला, पदुमतरा, तोरणकट्टा, धनगांव, रेगाकटेरा, खपरीकला, भाटागांव, धौराभाठा, बरगही, धर्मापुर, गठुला, पार्रीकला, बरगा, पार्रीखुर्द, जोरातराई, सुन्दरा, अचानकपुर, भाटापारा, मोहबा, सिंगारपुर सहित आदि ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है।