ChhattisgarhINDIAखास-खबर
एक पेड़ मां के नाम के तहत कलेक्टर सहित सभी जिला अधिकारियों ने किया पौधरोपण




खैरागढ़ 07 अगस्त 2024// एक पेड़ मां के नाम के अंतर्गत खैरागढ़ विकासखंड के ग्राम बलदेवपुर में खैरागढ़ क्रेशर संघ के द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री चंद्रकांत वर्मा सहित सभी जिला अधिकारियों ने फलदार एवं छायादार पौधे का रोपण किया गया। ज्ञातव्य है कि प्रधानमंत्री ने विश्व पर्यावरण दिवस 2024 पर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान की शुरुआत की, जिसमें सभी से माताओं को श्रद्धांजलि के रूप में एक पेड़ लगाने का आग्रह किया गया है। इस दौरान कलेक्टर श्री वर्मा ने सभी से पर्यावरण संरक्षण हेतु अपने मां के नाम पेड़ लगाने की अपील की है। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर सुरेन्द्र ठाकुर, जिला स्तरीय अधिकारी, ग्राम सरपंच सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।