वनस्पति शा.एवं प्राणी शा. के संयुक्त तत्वाधान में जैविक विविधता अध्ययन हेतु मैनपाट किया गया भ्रमण


विज्ञान को सर्वोपरि मानकर मानव जीवन प्रकृति जीवन है : प्रो लोकनाथ साहू
जांजगीर चांपा नवागढ़ थाना स्थित महाविद्यालय नवीन शासकीय महाविद्यालय नवागढ़ के विज्ञान विभाग के अंतर्गत प्राणी शास्त्र एवं वनस्पति शास्त्र के संयुक्त तत्वधान में दो दिवसीय प्राकृतिक भ्रमण एवं जैव विविधता अध्ययन को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ का शिमला कहे जाने वाले प्रसिद्ध एवं प्राकृतिक स्थल मैनपाट में शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया इस अवसर पर नवागढ़ महाविद्यालय के लगभग 55 छात्र एवं प्राध्यापकगण सम्मिलित है इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर पीके पटेल के मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद से शैक्षिक भ्रमण का शुभारंभ किया गया एवं छात्र-छात्राओं के प्राकृतिक जीवन और मानवीय जीवन को सकारात्मक दिशा निर्देश भी दिए शैक्षणिक भ्रमण के अवसर पर सभी छात्र छात्राएं एवं कर्मचारियों के द्वारा मैनपाट के टाइगर पॉइंट फिश पॉइंट दलदली सकारात्मक जमीन एवं उल्टा गंगा का औपचारिक अध्ययन किया गया सभी छात्र छात्राओं के द्वारा विभिन्न प्रकार के कला एवं संस्कृति का वादन भी किया और साथ ही साथ अनेक ग्रुप बनाकर मैनपाट के वासियों को प्राकृतिक से मानव जीवन को जोड़ते हुए विज्ञान सर्वव्यापी का संदेश भी दिया इस दो दिवसीय शैक्षणिक एवं प्रकृति भ्रमण के अवसर पर प्राणी शास्त्र विभाग अध्यक्ष प्रो लोकनाथ साहू , प्रो प्रकाश वैष्णव विज्ञान विभाग प्रोफेसर महेंद्र महिलांगे विज्ञान विभाग
वह गौरीशंकर महिपाल सम्मिलित रहे इस कार्यक्रम के अवसर पर विज्ञान के श्रेष्ठ एवं सक्रिय छात्र-छात्राएं लकीय खूंटे, शाहिद खान, राकेश साहू,वैलिश कुर्रे, गौरव, कुसुम बंजारे, तृप्ति कश्यप, रश्मि कश्यप, आशा लहरे , आदि सम्मिलित रहे