👉बिना नंबर वाली गाड़ियों का मौके में ही नंबर लिखवा कर यातायात नियमोका पालन करने समझाईस दिया गया।
👉 लगभग 80 गाड़ियों पर नंबर मौके पर लिखवा कर समझा इश देकर छोड़ा गया
👉 जिस गाड़ियों में कागजात पूरे नहीं है उसमें से 30 गाड़ियों पर कार्रवाई की गई चलानी समन शुल्क ₹9000 वसूल किया गया !
👉 आमलोगों को यातायात नियमों का पालन करने अपील की गई !
👉 यातायात विभाग खैरागढ़ की सड़क दुर्घटना रोकने की लगातार मुहिम जारी!
पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल (भा.पु.से.) जिला केसीजी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश कुमार गौतम के दिशा निर्देश में यातायात नियमों का पालन कराए जाने हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया साथ ही चलानी कार्रवाई भी की गई जागरूकता अभियान के दौरान जिन गाड़ियों के नंबर नहीं लिखा हुआ था ऐसी लगभग 80 गाड़ियों का मौक़ा पर ही नंबर लिखवा कर यातायात नियमों का पालन करने हेतु समझाइश दिया गया साथ ही जिनके दस्तावेज़ पूरे नहीं थे ऐसे 30 वाहन चालकों पर चालान की कार्रवाई कर 9 हज़ार रुपया समन शुल्क भी वसूल किया गया है सड़क दुर्घटनाओं को रोकने एवं यातायात के नियमों का पालन कराए जाने हेतु यातायात शाखा खैरागढ़ का लगातार प्रयास जारी है ,जिसके अन्तर्गत आज दिनांक 18.11.24 को बिना नंबर के गाड़ी चलाने वाले 80 वाहन चालको को मौके पर ही 80 गाड़ी पर नंबर लिखवाया गया एवं जिन गाड़ियों में कागजात नहीं होने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 30 गाड़ियों पर चालानी कार्रवाई की गई जिनसे समन शुल्क 9000 रुपया वसुल किया गया !व बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए आम लोगों को यातायात नियम के तहत चलने हेतु निर्देशित किया गया वाहन चालकों के ऊपर आगे भी कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक शक्ति सिंह, स उ नि धनेश्वर साहू प्रधान आरक्षक 917 आशुतोष सिंह 90 गन्नू लाला साहू आरक्षक 196 रोमेंद्र वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।