पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के निर्देशन में कॉम्बिंग गस्त कर एक ही रात में केसीजी पुलिस ने 25 से अधिक बदमाशों की ली खबर

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी

वारंटीयो, संदिग्धों एवं रात में बेवजह घुमने वालो के विरूद्ध चलाया जा रहा अभियान

गुण्डा/निगरानी पंजी मे दर्ज बदमाशो का थाने में कराया गया परेड अपराध से दुर रहने दी सक्त हिदायत

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश कुमार गौतम के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी लालचंद मोहले के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी खैरागढ़ निरीक्षक अनिल शर्मा के नेतृत्व में थाना खैरागढ़ द्वारा थाना क्षेत्र में लगातार अपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में आमजन में सुरक्षा की भावना जागृत करने दिनांक 21.12.2024 को खैरागढ/जालबांधा एवं रक्षित केन्द्र का संयुक्त टीम तैयार कर चोरी एवं अन्य अपराध के रोकथाम बेवजह देर रात्रि में घुमने वाले युवाओं, नशेडियों एवं फरार बदमाशों, वारटीयों, गुंडा/निगरानी बदमाशो को चेक कर प्रभावी कार्यवाही करने के लिये रात्रि 12.00 बजे से 04.00 बजे तक नगर खैरागढ़ में कॉम्बिंग गस्त किया गया, गस्त के दौरान खैरागढ़ गंजीपारा, राजफैमिली, जमातपारा, बरेठपारा, ठाकुरपारा, गोलबाजार, तुरकारीपारा, सोनारपारा, ईतवारी बाजर, किल्लापारा, फोकटपारा, दाऊचौरा, सिविल लाईन, धरमपुरा, मोगरा, खमहरिया खुर्द, अमलीडीह खुर्द, सोनेसरार, अमलीपारा लालपुर अम्बेडकर वार्ड बस स्टैण्ड एवं पिपरिया में गस्त कर थाना क्षेत्र के बैंक, एटीएम सराफा दुकान एवं गुण्डा/निगरानी मांफी बदमाश असामाजिक तत्वों, फरार वारंटीयो, संदिग्धों, एवम लॉज, ढ़ाबा आउटर बायपास रोड़ में कॉम्बिग गस्त कर चेकिंग की गई अभियान के दौरान थाना क्षेत्र के 26 गुण्डा/निगरानी बदमाशो के घर में जाकर उनके वर्तमान गतिविधियों के संबंध में जानकारी लेकर अपराधिक कृत्यों से दुर रहने सक्त हिदायत दी गयी साथ ही स्थायी वारंटी, एवं अन्य प्रकरणों में वांछित आरोपियों के सकुनत में दबिश देकर विधि सम्मत कार्यवाही की गयी तथा टाऊन खैरागढ एवं आसपास का कॉम्बिंग गस्त कर रात्रि में बेवजह घुमने वालो का खबर ली गयी थाना में दर्ज गुण्डा/निगरानी एवं माफी के नामजत बदमाशों जिनमें मारपीट शराब तस्कर सट्टा लूट पशु तस्कर जुआ चाकूबाजी उपद्रवी इन सभी को आज दिनंाक 22.12.2024 को सुबह थाने बुलाकर परेड कराया गया एवं अपराध एवं अपराधिक कृत्यों से दुर रहने सक्त हिदायत दिया गया है, उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खैरागढ़ निरीक्षक अनिल शर्मा, के साथ ओपी जालबांधा एवं रक्षित केन्द्र के स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा है। उक्त कार्यवाही लगातार जारी रहेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रायपुर स्थित वृंदावन हॉल सिविल लाइन रायपुर में “मोड़ के बाद” पुस्तक के विमोचन हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार स्टेट रिपोर्टर छत्तीसगढ़ रायपुर स्थित वृंदावन हॉल सिविल लाइन रायपुर में पुस्तक के विमोचन हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिनमे सभी अतिथियों का तिलक कर माला व बैच पहनाकर स्वागत किया गया , तत्पश्चात दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम आरंभ किया गया । पुस्तक मोड़ के बाद […]

You May Like

You cannot copy content of this page