पुलिस अधीक्षक केसीजी श्री त्रिलोक बंसल के निर्देशन में केसीजी जिले के कबाड़ी संचालकों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही

अपराधिक गतिविधियों पर केसीजी पुलिस की प्रभावी कार्यवाहीं

➡️ पुलिस अधीक्षक केसीजी त्रिलोक बंसल के निर्देशन में केसीजी जिले के कबाड़ी संचालकों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही

➡️ आरोपियों के कब्जे से घरेलू सामान सहित लोहे के समान भी किया गया जप्त l

➡️ चोरी का सामान खरीदते व बेचते पाए जाने पर आरोपी के विरूद्ध की गई कार्यवाही

➡️ चोरी पर अंकुश लगाने हेतु केसीजी पुलिस के द्वारा बड़ी कार्यवाहीl

➡️ जप्त मसरूका की कुल कीमत लगभग डेढ़ लाख रूपये

➡️ सभी कबाड़ के संचालकों को चोरी का माल नही खरीदने तथा ऐसा माल बैचने वालो की तत्काल पुलिस में शिकायत करने हेतु दी गई सख्त हिदायत

पुलिस अधीक्षक केसीजी  त्रिलोक बंसल (भा पु से) के निर्देशन एवम अति 0 पुलिस अधीक्षक  नेहा पाण्डेय व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़  लालचंद मोहले, थाना प्रभारी खैरागढ़  जितेन्द्र बंजारे के मार्गदर्शन में वर्तमान समय में हो रही घटनाओं को देखते हुए लगातार अपराधियों के ऊपर कार्यवाही की जा रही है इसी तारतम्य में थाना खैरागढ़ टाऊन भ्रमण पेट्रोलिंग पर हमराह स्टाफ के रवाना हुआ था कि दौरान जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि एक दस चक्का ट्रक क्रमांक सीजी 04 डीए 6992 जिसमें कबाड़ी सामान टूटा-फूटा भरा हुआ है जो जालबांधा दुर्ग की ओर जा रहा है जिसकी सूचना पाकर गवाह 01. शिव कुमार एवं 02. जुगनू को मुखबीर सूचना अवत कराकर मुखबीर पंचनामा तैयार कर साथ लेकर बीबीसी पेट्रोल पम्प के पास अमलीपारा खैरागढ़ के पास नाकाबंदी कर आते हुए ट्रक दस चक्का क्रमांक सीजी 04 डीए 6992 को रोका चेक करने पर ट्रक में कबाड़ सामाग्री सायकल, ड्रम, लोहे की रॉड, तेल टीना एवं अन्य कबाड़ सामान आदि भरा हुआ था। जिससे जिससे ट्रक ड्रायवर जय प्रकाश सिंह से पूछताछ करने तथा नोटिस देने पर कबाड़ सामान के संबंध में कोई वैद्य कागजात नही होना लेख कर बताया जिसमें कबाड़ी सामान का वनज 13160 किलो ग्राम किमती करीबन 150000 रूपये चोरी के सामान होने की संदेह पर गवाहों की उपस्थिति में मौके पर कार्यवाही कर धारा 35(1) (ई) भा०ना०सु०सं०/ 303(2) भा०न्या०सं० के तहत मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया। अनावेदक जय प्रकाश सिंह पिता सूरूज देव सिंह उम्र 55 साल निवासी नवीन नगर थाना पारडी जिला नागपुर (महा०) हाल पता किल्लापारा खैरागढ़ थाना खैरागढ़ केसीजी (छ0ग०) के विरूद्ध इस्त० क्रमांक 12/2024 धारा 35 (1) (ई) भा0ना0सु0सं0 / 303 (2) भा०न्या०सं० तैयार कर जप्तशुदा सम्पत्तियों के स्वामियों का पता तलाश किया जा रहा है।अपराध घटित होने की परिकल्पना से आरो विरुद्ध गंभीर धाराओं के तहत् भी आरोपियों को भेजा गया जेल l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शासकीय हाई स्कूल आमगाव मे बालिकाओ को सायकल वितरण किया गया

AP NEWS AAP KI VISHWARAJ TAMRAKAR DISTRICT BEYRO CHIEF KCG दिनांक 8/08/2024 दिन गुरुवार को शासकीय हाई स्कूल आमगांव विकासखंड छुईखदान जिला के सी जी में कक्षा नवमी के 39 छात्राओं को निः शुल्क सरस्वती सायकल योजना अन्तर्गत सायकल वितरण किया गया।सायकल पाते ही बालिकाओ के चहरे खिल उठेशाला विकास […]

You May Like

You cannot copy content of this page