जिला कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के निर्देशन में जिला स्तरीय उड़नदस्ता का निरीक्षण टीम क्रमांक 02 के दल प्रभारी राजकुमार सोलंकी उप संचालक कृषि एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी रमेन्द्र डड़सेना के दल द्वारा आज विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया ।



जिला स्तरीय उड़नदस्ता का निरीक्षण
वर्ष 2023-24 की माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा 10 वी एवं 12 वी की दिनांक 1 मार्च 2024 से प्रारंभ हो चुकी है। जिला कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के निर्देशन में जिला स्तरीय 03 उड़नदस्ता टीम गठित की गई है।
टीम क्रमांक 02 के दल प्रभारी राजकुमार सोलंकी उप संचालक कृषि एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी रमेन्द्र डड़सेना के दल द्वारा आज विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया ।
जिसमें कन्या हायरसेकंडरी छुईखदान , रोड़ अतरिया , पैलीमेटा , हायरसेकंडरी साल्हेवारा , हायरसेकंडरी रामपुर का निरीक्षण किया गया ।
परीक्षा शान्तिपूर्ण संचालित है। सभी केन्द्रों में पर्याप्त फर्नीचर , बिजली , पानी की आपूर्ति है । जिले में कुल 40 परीक्षा केन्द्र है। जिसमें छुईखदान विकासखंड में 17 एवं खैरागढ़ में 23 केंद्र है। नकल प्रकरण शून्य है।