विकास खंण्ड सहसपुर लोहारा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत गौरझूमर के आश्रित ग्राम कोटगांव गौठान में गोबर खरीदी की गईं ।

विकास खंण्ड सहसपुर लोहारा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत गौरझूमर के आश्रित ग्राम कोटगांव गौठान में गोबर खरीदी की शुभारंभ पर मुख्य अतिथि रहे, बड़े भैया शेषनरायण सिंह बैस जी अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी रामपुर (ठाठापुर ),भैया जलेश्वर राजपूत जी सचिव जिला कांग्रेस कमेटी कबीरधाम, दिलीप साहू जी सयुक्त महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी कबीरधाम, प्रकाश दास मानिकपुरी महामंत्री झुग्गी झोपड़ी जिला कबीरधाम ,गौठान अध्यक्ष प्रमोद सिंह, सरपंच पदमा संतोष ध्रुवे,सरपंच प्रतिनधि संतोष ध्रुवे, आशीष ठाकुर,पंच-ननकू मरकाम,मनमोहन,विनोद,महिला स्व सहायता समूह कोटगांव,चेतन जांगड़े सचिव, बेदराम रोजगार सहायक,नेमसिंग,कृष्णा यादव,सुभम,धन्नू, कलीराम,रामाधार,किसुन,जगतु,गंगा,जीवराखन, सरोज,राजकुमारी, माधुरी, राजाराम,सत्रुहन एवं सैकड़ों किसान भाईयों की उपस्थिति में भगवान राधाकृष्ण की पूजा अर्चना के पश्चात गोबर खरीदी का सुभारंभ किया गया और बहुत ही सफल कार्यक्रम रहा।