ग्राम घुटुरकुंडी में महिला एवं बाल विकास विभाग पंडरिया/कुकदुर द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विधायक ममता चंद्रकार शामिल हुई


AP न्यूज़: पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर विकास खण्ड पंडरिया के ग्राम घुटुरकुंडी में महिला एवं बाल विकास विभाग पंडरिया/कुकदुर द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल हुई। कोरोना संक्रमण काल के लंबे समय बाद मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना आयोजित हुई। दूल्हों का स्वागत पश्चात बाजे-गाजे में नाचते-गाते हुए कार्यक्रम स्थल तक लाया गया। इसमें 27 जोड़े मंत्रोच्चार के साथ सात फेरे लेकर एक-दूजे के हुए। कार्यक्रम स्थल पर वैदिक मंत्रोच्चार एवं हिंदू विवाह परंपरानुसार विवाह के सभी रस्मे निभाई गई। इस विवाह को लेकर वर-वधू के स्वजन व ग्रामीणों में काफी उत्साह था। उपहार स्वरूप सभी जोड़ों को विभाग की ओर से सामग्री व नकद प्रदान किया गया। वर-वधू एक-दूजे के होने के बाद आशीर्वाद प्रदान करने पर पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर समेत सैकड़ों हाथ उठे। तत्पश्चात पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर ने कहा कि शासन द्वारा यह योजना शादी में फिजूलखर्ची रोकने तथा दहेज प्रथा को हतोत्साहित करने के उद्देश्य से लाई गई है। आज के दौर में शादी जैसे उत्सव काफी खर्चीला हो गया है, ऐसे में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा यह आयोजन किसी पुण्य कार्य से कम नहीं है। समाज में कई ऐसे लोग हैं, जो विवाह का खर्च उठाने के लिए सक्षम नहीं हैं, उनके लिए यह योजना वरदान साबित हो रही है। वहीं विभाग की ओर से राज्य सरकार की ओर से मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की राशि से वर-वधू को विभिन्न प्रकार के उपहार प्रदान किया गया। कार्यक्रम स्थल पर उपहार पाकर जोड़े व उनके स्वजन खुश हुए। इस अवसर पर तुकाराम चंद्रवंशी जि.पं.सदस्य, पारस बांगनी जनपद सदस्य, नवीन जायसवाल पंडरिया ब्लॉक अध्यक्ष, गुरुदत्त शर्मा विधायक प्रतिनिधि पंडरिया, मनीष शर्मा, श्री वैभव ठाकुर आई टी सेल अध्यक्ष,डोमन मरकाम, पालेश्वर चंद्राकर, रवि चंद्राकर, आशीष साहू, कमलेश चंद्राकर, आनंद तिवारी, पवन चंद्रवंशी, सुरेश दिवाकर, किशन गेंदले, राकेश कोसले, संतोष पाठक, राजेंद्र गेंदले, रमेश जायसवाल, श्रीमती पूर्णिमा तिवारी, श्रीमती कौशिल्या साहू, श्रीमती सुमिता तिवारी, श्रीमती रुखमणि, श्रीमती कविता कश्यप, श्रीमती अनिता बंजारा, श्रीमती अंजन दुबे व आसपास के समस्त ग्रामीण व महिला एवं बाल विकास विभाग पंडरिया के समस्त अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।