जन. स. अमित चंद्रवंशी के अध्यक्षता में कझेंटा हाई स्कूल में सरस्वती साईकल योजना के तहत सायकल वितरण किया गया

जन. स. अमित चंद्रवंशी के अध्यक्षता में कझेंटा हाई स्कूल में सरस्वती साईकल योजना के तहत सायकल वितरण किया गया

Ap न्यूज़ : जन. स. अमित चंद्रवंशी के अध्यक्षता में कझेंटा हाई स्कूल में सरस्वती साईकल योजना के तहत सायकल वितरण किया गया। सरस्वती सायकल योजना के तहत उन लड़कियों को दूर स्कूल होने तथा गरीबी के कारण विद्यालय छोड़ना पड़ता है। इस योजना के तहत विद्यालय छोड़ने की दर में कमी करने के लिए राज्य सरकार लड़कियों को साइकिल देने का निर्णय लिया है। इसीलिए इस योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के तहत राज्य सरकार ने यही सोचा की साइकिल देना ही सही उपाय है। जिसके की छात्राओं को स्कूली पढाई को जारी रखने में सहायता मिलेगी। इस योजना के तहत लड़कियों को साइकिल मिलने से स्कूल दूर होने से लडकिया स्कूल जा सकेंगी। इसी योजना के तहत शासकीय हाई विद्यालय कंझेटा स्कूल में नवमी कक्षा के बहनों को क्षेत्रीय जनपद सदस्य अमित चंद्रवंशी के उपस्थिति में साइकिल वितरण किया गया जिनमें प्रमुख रूप से जनपद सदस्य अमित चंद्रवंशी , ग्राम सरपंच छोटू चंद्रवंशी, रमेश चंद्रवंशी , धनराज यादव संजय वैष्णो , शिक्षक एवं पालक गण उपस्थित रहे।