छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवघटा में स्कूली 46 बालिकाओं को साइकिल वितरण किया गया साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा संकुल स्तरीय TLM शैक्षणिक सहायक सामग्री का निर्माण कर शिक्षकों द्वारा प्रदर्शन का आयोजन किया गया

AP News

छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवघटा में स्कूली 46 बालिकाओं को साइकिल वितरण किया गया साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा

संकुल स्तरीय TLM शैक्षणिक सहायक सामग्री का निर्माण कर शिक्षकों द्वारा प्रदर्शन का आयोजन किया गयाTML के माध्यम से विभिन्न अवधारणाओं को बच्चों के समक्ष कैसे स्पष्ट किया जाता है इस पर प्रत्येक स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने अपने अपने स्कूल से तैयार किए गए पठन सामग्री को लेकर संकुल में प्रदर्शित किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि SMC अध्यक्ष एवं भारतीय किसान संघ स/ लोहारा इकाई के सक्रिय कार्यकर्ता श्री मुकेश ठाकुर रहे अध्यक्षता ..श्री धनसिंह श्रीवास उपसरपंच श्री धन्नू मेरावी जी ने की विदाई कार्यक्रम श्री पुरुषोत्तम शर्मा जी श्री अर्जुन तिवारी जी श्री आरआर ध्रुव सेवानिवृत्त शिक्षकों को विदाई समारोह आयोजन कर साल एवं श्रीफल भेंट कर विदाई दिया गया उपस्थिति शिक्षक शिक्षिका। प्राचार्य सी आर वर्मा बीआर साहू डी डी बंजारे श्रीमती आर वैद गौतम कुमार कु. साक्षी पांडे श्रीमती डी पाटील अरविंद पांडे श्रीकांत श्रीवास्तव संकुल प्रभारी अनिल बघेल बूधारी राम दशरथ गीता गौर लक्ष्मी राजपूत देवा कुमारी पांडे तहीरा बेगम मिथिला कौशिक मंजूलता बघेल अरुणा वर्मा कांति मरकाम नीरा पाटिल सुशीला बघेल आप सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की गरिमामय उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पंडरिया: बस यात्रियों के कोरोना जांच में मिले 15 कोरोना पाज़ीटिव

बस यात्रियों के कोरोना जांच में मिले 15 कोरोना पाज़ीटिव पंडरिया: चेक पोस्ट थाना कुकदुर में लखनऊ से वापस आ रही बस में बैठे सवारियों का कोरोना एंटीजन टेस्ट किया गया जिसमें 40 में से 15 का टेस्ट पाज़ीटिव पाया गया जिसमें से 7 बेमेतरा, 3 मुंगेली और 5 केस […]

You May Like

You cannot copy content of this page