कवर्धा:-जननायक मंत्री मो अकबर भैया के कुशल नेतृत्व में हो रही है कवर्धा विधानसभा आत्मनिर्भर:अभय सूर्यकांत गंधर्व ।

जननायक मंत्री मो अकबर भैया के कुशल नेतृत्व में हो रही है कवर्धा विधानसभा आत्मनिर्भर:-अभय सूर्यकांत गंधर्व ।

प्रदेश सरकार की नरवा,गरवा, घुरुवा,बारी ,योजना जिले वासियों के लिए साबित हो रही है वरदान।
स्वामी आत्मानंद सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की स्थापना से मध्यम वर्गीय परिवारो के लिए संजीवनी का काम कर रहा हैं
कवर्धा:- अभय गंधर्व मीडिया प्रभारी ब्लॉक कांग्रेस कवर्धा ने कहा कि जननायक,जनसेवक , कद्दावर मंत्री के नाम से प्रसिद्ध कवर्धा विधायक एवम केबिनेट मंत्री मो अकबर भैया जी जब से कवर्धा विधानसभा की बागडोर को अपने हाथ में लिए है शहर व ग्रामीण अंचल विकास एवम् समृद्धि की राह पर तेजी से बढ़ रही है,अभय गंधर्व ने कहा कि प्रदेश सरकार की जनहितैषी योजना किसान न्याय योजना,भूमिहीन कृषक न्याय योजना, नरवा,गरुवा,घुरूवा,बारी,योजना को मूर्तरूप देते हुएअकबर भैया जी ने क्षेत्र वासियों की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाते हुए आत्मनिर्भर कर संबल प्रदान करने की काम कर रहे हैं,उक्त योजना के परिणित होने से जिले में दमदार असर हो रही है , अभय गंधर्व ने कहा की गोधन न्याय योजना के अंतर्गत महिला समूहों को लगातार आर्थिक रूप से मजबूती मिल रहा है,जिससे विगत तीन साल में जिले के मजदूर वर्ग रोजी रोटी के लिए पलायन नही कर रहे है,
अभय गंधर्व ने कहा कि स्वामी आत्मानंद सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की जिले में स्थापना होने से मध्यम वर्ग एवम गरीब वर्गीय परिवारों को आर्थिक मंदी के इस दौर में बच्चो की शिक्षा के लिए संजीवनी का काम कर रहा है, मंत्री मा.मो अकबर भैया के द्वारा गांव एवम् शहर के सभी क्षेत्रों में विकास निर्माण की कार्य से क्षेत्र वासी बेहद खुश नजर आ रहे है,
कबीरधाम जिला वासियों के मुंह से अब सुनने को मिल रहा है “दुनिया में काही हो जाए पर छत्तीसगढ ला फरक नई पड़े, काबर के काका अऊ भैया अभी जिंदा हे
अभय सूर्यकांत गंधर्व
मीडिया प्रभारी
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कवर्धा