सरस्वती सायकिल योजना अंतर्गत शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खरहट्टा में बालिकाओं को किया गया निःशुल्क सायकिल वितरण

सरस्वती सायकिल योजना अंतर्गत शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खरहट्टा में बालिकाओं को किया गया निःशुल्क सायकिल वितरण
बोड़ला। सरस्वती सायकिल योजना अंतर्गत शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खरहट्टा में बालिकाओं को किया गया निःशुल्क सायकिल वितरण। सरस्वती सायकल योजना के तहत 39 छात्राओं को सायकल वितरण किया गया।

संस्था के प्राचार्य रामफल चंद्रवंशी ने अपने उद्बोधन में बच्चों को अपनी शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि राज्य शासन की महती योजना अंतर्गत नि:शुल्क साइकिल वितरण से बालिकाएं अब अधिक आत्मविश्वास ,आत्मनिर्भरता,उत्साह के साथ स्कूल आना जाना करेंगी।बच्चों को मन लगाकर अध्ययन करने तथा शासन द्वारा स्कूलों में दिए जाने वाले विभिन्ना सुविधाओ का लाभ लेते हुए अपने उज्ज्वल भविष्य निर्माण करने की प्रेरणा प्रदान किए।
इस अवसर पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष योगेश चंद्रवंशी ,सेक्टर प्रभारी उमेश चंद्रवंशी,पूर्व सरपंच ऋषि कुमार चंद्रवंशी,राजीव युवा मितान के अध्यक्ष अजय चंद्रवंशी संस्था के प्राचार्य रामफल चंद्रवंशी सहित संस्था के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।