FLN अन्तर्गत जोन स्तरीय बहुभाषा शिक्षण प्रशिक्षण कार्यशाला शास.प्राथमिक शाला भुरभुसी विकासखण्ड छुईखदान जिला केसीजी में आयोजन किया गया



जोन स्तर पर FLN के अंतर्गत बहुभाषी शिक्षण-प्रशिक्षण जिसमे हिंदी भाषा पर दिया गया जोर

विकासखण्ड छुईखदान के अंतर्गत गंडई शासकीय प्राथमिक शाला भूरभुसी में जोन स्तरीय बहु भाषा का शिक्षक के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें इस प्रशिक्षण में जिले स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर ट्रेनर्स द्वारा सभी जोन के समस्त शिक्षक व शिक्षिकाओं को मातृभाषा से बच्चों को जोड़ने पर जोर दिया गया, जिसमे सभी संकुल के प्रत्येक प्राथमिक शाला से एक-एक शिक्षक इसमें अपने-अपने विचार रखें तथा प्रशिक्षण के दौरान कई गतिविधि शिक्षकों द्वारा किए गए , सभी शिक्षक शिक्षिकाएं बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बोली जाने वाली भाषा को मातृभाषा के साथ जोड़ने का प्रयास करना तथा शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने काअपने दायित्व को पूरा करना, इस कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर्स पूर्णेश वैष्णव, लोमश पटेल जी उपस्थित थे साथ ही संकुल समन्वयक रामविलास साहू , विद्याधर राजपूत, दुलारी ठाकुर, कविता बघेल, सीता साहू ,पुष्पक भोपते रामदत्त साहू ,तोप सिंह रजक, विक्की ठाकुर प्रदीप चौधरी लक्ष्मी नारायण यादव, अनिरुद्ध ताम्रकार ,शिवचरण वर्मा, देवानंद सोनी,दीपक सोनी,बालकृष्ण पटेल,राजकुमार कुर्रे,विजय मेरावी,और साथ ही सभी जोन स्तरीय संकुल समन्वयक एवं शिक्षक साथ उपस्थित थे।