सामुदायिक पुलिसिंग के तहत थाना सिंघनपुरी जंगल के ग्राम कोयलारी में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का किया गया आयोजन।


सामुदायिक पुलिसिंग के तहत थाना सिंघनपुरी जंगल के ग्राम कोयलारी में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का किया गया आयोजन।
कबड्डी प्रतियोगिता में कुल 14 टीम ने लिया हिस्सा।
वनांचल क्षेत्र की टीम तथा जिले से लगे अन्य जिला के खिलाड़ी कबड्डी प्रतियोगिता में हुए शामिल।

कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के द्वारा जिले के शहरी एवं ग्रामीण वनांचल क्षेत्र में पुलिस और जनता के मध्य मधुर संबंध स्थापित कर क्षेत्र में हो रहे अवैधानिक कृत्य पर अंकुश लगाकर जिले को अपराध मुक्त बनाने हेतु सामुदायिक पुलिसिंग के माध्यम से विभिन्न खेल का आयोजन कर गाँव गाँव तक पुलिस टीम के द्वारा जाकर शासन प्रशासन के द्वारा प्रदान किया जा रहे योजनाओं की संपूर्ण जानकारी एवं आम जनों को उन योजनाओं का किस प्रकार से लाभ प्राप्त किया जा सकता है की जानकारी तथा कानून की जानकारी, महिला तथा बालक बालिकाओं के अधिकारों की जानकारी एवं साइबर अपराध ठगी, चोरी, नकबजनी, से बचने के उपाय साझा किया जा रहा है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मोनिका सिंह परिहार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक श्री आनंद शुक्ला के द्वारा थाना सिंघनपुरी जंगल क्षेत्र के ग्राम कोयलारी में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें कबीरधाम जिला के वनांचल नक्सल प्रभावित क्षेत्र के 09 टीम तथा राजनांदगांव जिला से 05 टीमों के द्वारा उक्त कबड्डी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने खिलाड़ी गण कोयलारी पहुंच कर खेल भावना का परिचय देते हुए कबड्डी का खेल खेला गया जिसके फाइनल मैच धनवागांव टीम, खैरागढ़ टीम तथा छुईखदान टीम के मध्य खेला गया जिसमें अपना बेहतर प्रदर्शन कर खैरागढ़ कबड्डी टीम प्रथम स्थान पर रहे तथा द्वितीय स्थान पर छुईखदान टीम एवं तृतीय स्थान पर ग्राम धनवागांव टीम रहा। जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खैरागढ़ कबड्डी टीम को थाना प्रभारी निरीक्षक श्री आनंद शुक्ला के द्वारा 5000/ रुपये का नगद पुरस्कार एवं शील्ड प्रदान किया गया। द्वितीय स्थान पर रहे टीम छुईखदान कबड्डी टीम को 3000/ रुपये नगद पुरस्कार एवं शील्ड प्रदान किया गया। तृतीय स्थान पर रहे ग्राम धनवा गांव कबड्डी टीम को सांत्वना पुरस्कार के रुप में शील्ड प्रदान कर उपस्थित समस्त ग्रामवासी एवं खिलाड़ी तथा महिला पुरुषों को क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक जानकारी देकर पुलिस को आम जनता का मित्र बता कर किसी भी प्रकार की समस्या यदि हो तो बेझिझक होकर जानकारी देने कहा गया साथ ही कभी भी यदि पुलिस की आवश्यकता महसूस होती है तो निसंकोच होकर थाना आकर अपनी समस्याओं से अवगत कराने कहा गया है। उक्त खेल के आयोजन मे ग्राम कोयलारी के सम्माननीय ग्रामवासी एवं जनप्रतिनिधि तथा अधिक संख्या में महिला पुरुष बच्चे, एवं थाना सिंघनपुरी जंगल पुलिस टीम उपस्थित थे।
