World
36 घंटे बाद मलबे का सीना चीर कर निकली यूक्रेनी फौजी की पत्नी, मौत से कुछ घंटे पहले एक बच्चे ने मनाया आखिरी जन्मदिन

रूस-यूक्रेन युद्ध अपने भीषणतम दौर में है। यूक्रेन के निप्रो शहर में शनिवार को हुए रूस के अब तक के सबसे बड़े मिसाइल हमले में 40 से अधिक शव मलबे से निकाले जा चुके हैं। जबकि 46 लोग अब भी लापता हैं।