World
UK Liz Truss: ऊर्जा संकट से निपटने के लिए लिज ट्रस का ऐलान, घरेलू बिजली-गैस की कीमतों की सीमा होगी तय

UK Liz Truss: ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने गुरुवार को कहा कि वह ऊर्जा संकट से निपटने के लिए गैस और बिजली की कीमतों की सीमा तय करेंगी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार घरों और व्यवसायों के लिए घरेलू ऊर्जा की कीमतों की सीमा तय करेगी।




