World
UK Liz Truss: कुछ दिन भी देश नहीं चला पाईं लिज ट्रस! अब कमजोर नेतृत्व की एक केस स्टडी बन गई हैं ब्रिटिश पीएम, हाथ से जाएगी कुर्सी?

UK Liz Truss: ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस अपनी कुर्सी गंवा सकती हैं। वह और उनके पूर्व वित्त मंत्री को चेतावनी दी गई थी कि इतने बड़े पैमाने पर गैर वित्त पोषित कर कटौती वित्तीय बाजार में काफी घबराहट का माहौल बना देगी।