World
UK Election: ऋषि सुनक नहीं बने PM तो छिन जाएगी प्रीति पटेल की कुर्सी, लिज ट्रूज को एक आंख नहीं भातीं भारतीय मूल की गृहमंत्री

UK Election: कंजरवेटिव पार्टी के सदस्य जल्द ही ब्रिटेन में नए प्रधानमंत्री के लिए मतदान करने वाले हैं। 5 सितंबर को ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री की घोषणा की जाएगी। इस बीच खबर है कि लिज़ ट्रस अगर ब्रिटेन की प्रधानमंत्री बनती हैं तो मौजूदा गृह मंत्री प्रीति पटेल को उनके मंत्रिमंडल से हटाया जा सकता है।