उदयपुर:- सुनील कुमार यादव ज्ञानदीप पुरुस्कार से सम्मानित वि.ख.उदयपुर के मा. शाला पेंडरखी के शिक्षक एलबी नवाचारी शिक्षक सुनील कुमार यादव को सत्र 2023 के मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण समारोह में ज्ञानदीप पुरुस्कार से सम्मानित किया गया

उदयपुर:- सुनील कुमार यादव ज्ञानदीप पुरुस्कार से सम्मानित वि.ख.उदयपुर के मा. शाला पेंडरखी के शिक्षक एलबी नवाचारी शिक्षक सुनील कुमार यादव को सत्र 2023 के मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण समारोह में ज्ञानदीप पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।

उदयपुर:- सुनील कुमार यादव ज्ञानदीप पुरुस्कार से सम्मानित वि.ख.उदयपुर के मा. शाला पेंडरखी के शिक्षक एलबी नवाचारी शिक्षक सुनील कुमार यादव को सत्र 2023 के मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण समारोह में ज्ञानदीप पुरुस्कार से सम्मानित किया गया सुनील कुमार यादव उदयपुर के के दुरस्त अंचल में शिक्षा के अलख जगा रहे 2009 में जब उनकी न्युक्ति हुई तो ग्राम में सड़क ,नेटवर्क और बिजली नही थी गांव चारो ओर से नदी , नालों और पहाड़ से घिरा था।शिक्षक द्वारा गांव में ही रहकर पढ़ाई कराया गया ,पलकों को जागरूक कर बच्चो को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किए कई 10 से ऊपर शाला त्यागी बच्चो को शाला की मुख्यधारा में लाकर 8 वी पास कराए ।का कोरोना काल में मोहल्ला क्लास के द्वारा पढ़ाई की गई उनका मोहल्ला क्लास वि ख उदयपुर के बेस्ट मोहल्ला क्लास मे सामिल रहा।

उनके द्वारा हर साल बच्चो को जूता मोजा का निशुल्क वितरण किया जाता है ,हर साल महिला दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिसमें महिलाए बढ़चड़कर भाग लेती है ।शाला परिसर साफ सफाई युक्त हैं,हाथ धुलाई के लिए ड्रीप सिस्टम और मध्यान भोजन के लिए बागवानी है उनके पढ़ाए विशेष पिछली मझवार जाति के बच्चे स्कूल से निकल कर महाविद्यालय में पढ़ रहे कुछ पास भी हो गए।2018.19में विद्यालय के बच्चे का चयन इंस्पायर अवार्ड के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हुआ था ,उनके द्वारा कोरोना के दौरान किताबे और ड्रेस घर घर जाकर दिया गया ,जब शासन ने 40 दिन की सुखा राहत के तहत चावल , दाल दिए तो सुनील कुमार यादव के द्वारा सोयाबाड़ी और मटर की सब्जी बच्चो को अपने सहयोग राशि से दिए ।ग्राम के बच्चे अब आगे बढ़ रहे उनमें शिक्षक सुनील कुमार यादव का विशेष योगदान है।शाला प्रांगण में 50 से अधिक प्रकार के फलदार,फूलदार और औषधि पौधे का रोपण किया गया है उनके द्वारा लगाए पौधे अब फल फूल रहे।नियमित पालक संपर्क और बैठक कर स्कूल को आगे बढ़ाने प्रयास कर रहे दुरस्त स्थान पेंडरखी में उनके योगदान को ग्रामवासी और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और समाजसेवी लोग सराहना कर रहे ।उनके द्वारा कई सामाजिक कार्य भी किया जाता है।दिनांक 28.02.2024 को जिला स्तरीय कार्यकम में उनको जनप्रतिनिधि और जिला शिक्षा अधिकारी के समक्ष सम्मानित किया गया।
