पांडातराई : सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल..विधायक भावना बोहरा ने स्वयं के वाहन से पंडरिया अस्पताल पहुँचाया

पांडातराई : सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल..विधायक भावना बोहरा ने स्वयं के वाहन से पंडरिया अस्पताल पहुँचाया

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ कवर्धा , पांडातराई नगर के शराब भट्टी के पास शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में नगर के दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में घायल युवकों के नाम वीरेंद्र कुंभकार और मोहन पटेल बताए जा रहे हैं। दोनों को तत्काल पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने स्वयं के वाहन से पंडरिया अस्पताल पहुँचाया गया। और इलाज के आवश्यक निर्देश दिए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा एमपी पासिंग गाड़ी से हुआ। दुर्घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुँच गए। भीड़ ने घायलों को मदद पहुँचाने के साथ ही मौके पर उपस्थित थे।

विधायक भावना बोहरा ने मानवता का परिचय देते हुए स्वयं घायलों को उठाकर अस्पताल रवाना किया। भीड़ ने विधायक के इस मानवीय व्यवहार की सराहना की। ज्ञात हो कि। विधायक के द्वारा पंडरिया विधानसभा के सभी मंडल में एक एक निःशुल्क एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई है ।