ChhattisgarhKabirdham

बोड़ला विकासखण्ड के दो हजार 387 बच्चो की भविष्य की चिंता नही है, सत्ता में मदहोश सरकार को – सुनील केशरवानी

1 सप्ताह में शिक्षकों की व्यवस्था नही हुई तो जनता कांग्रेस करेगी उग्र आंदोलन – सुनील केशरवानी

मंत्री अकबर के जिला में शिक्षा व्यवस्था का बुरा हाल ,जिला में कौन करेगा निराकरण ? मंत्री अकबर को कबीरधाम के बच्चो की तनिक भी चिंता हो तो शिक्षकों की व्यवस्था तत्काल करे – सुनील केशरवानी

जनता कांग्रेस की सरकार बनेगी तो हर स्कूल आत्मानंद की तर्ज पर बनेगा , नही होगी किसी भी प्रकार की असुविधा – सुनील केशरवानी

राहुल गांधी के सामने रैंक बढ़ाने के लिए आत्मानन्द स्कूल की वाहवाही लूट रहे है लेकिन आत्मानंद स्कूल में भी शिक्षकों की कमी ,गरीब बच्चे वहां एडमिशन के लिए दर दर भटकते है- सुनील केशरवानी

बोड़ला। जिला में शिक्षा का स्तर पहले से घटा है ,कोविड की वजह से 2 वर्षो तक बच्चो की शिक्षा शाला बंद होने से प्रभावित हुई है । इन सभी विषयों को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग को तैयारी करनी थी लेकिन उनकी तैयारी सिर्फ कागजों में रही है । इसी वजह से जिला के अधिकतर स्कूल एकल शिक्षक है जिसके कारण बच्चों का भविष्य बर्बाद हो रहा है।

जनता कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह जिला केबिनेट मंत्री अकबर का है और उनके जिला में शिक्षा की स्थिति इतनी खराब है कि जिला शिक्षा अधिकारी पूर्व तैयारी नही कर पाए है । यदि मंत्री अकबर को कबीरधाम की बच्चो की भविष्य की तनिक भी चिंता हो तो तत्काल इस पर एक्शन लेना चाहिए और शिक्षकों की व्यवस्था करनी चाहिए।
अपने आकाओं को राहुल गांधी के सामने रैंक बढ़ाने के लिए उन्हें खुश करने के लिए, वाहवाही लेने के लिए आत्मानन्द स्कूल तो खोल दिया गया है लेकिन वहां भी शिक्षकों की कमी है । वहा गरीब बच्चे का एडमिशन होना पहाड़ खोदने के सामान है । गरीब बच्चों के पालक दर दर भटकते है ।

जनता कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने कहा कि जनता कांग्रेस की सरकार बनेगी तो हर स्कूल आत्मानंद की तर्ज पर बनेगा ,किसी भी प्रकार की असुविधा नही होगी । गरीब – अमीर ,गांव – शहर सभी के लिए ऐसा स्कूल होगा।

जनता कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बोड़ला एस डी एम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि बोड़ला के अनेक स्कूल में शिक्षक की कमी है और अनेक जगह एकल शिक्षक है ,38 प्राथमिक स्कूल और 8 मिडिल स्कूल में 2387 बच्चे दर्ज है जहां एकल शिक्षक है बच्चो का भविष्य अधर में है , इस विषय पर संज्ञान लीजिए यदि सप्ताह भर में शिक्षक की व्यवस्था नही होती जो ब्लॉक सहित जिला मुख्यालय में आंदोलन होगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी । इस दरमियां शहर अध्यक्ष वसीम सिध्क्की ,अनिल निर्मलकर ,बिहारी पटेल ,जेडी मानिकपुरी ,दलीचंद ओगरे ,जय अवस्थी ,गोविंद यादव सहित जनता कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page