सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सिजेरियन का दो सफल आपरेशन संम्पन्न

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सिजेरियन का दो सफल आपरेशन संम्पन्न
AP न्यूज़ पंडरिया : नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकीय सुविधा सुदृढ़ हुई है जिसके फलस्वरूप आज दो सफल सिजेरियन आपरेशन हुआ तथा दो स्वस्थ्य नवजात की किलकारी से शासकीय चिकित्सालय में खुशी की लहर चल पड़ी। पंडरिया विधायक ममता चन्द्राकर के मनशानरूप एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कबीरधाम के निर्देशानुसार नवपदस्थ खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ स्वपनिल तिवारी द्वारा पंडरिया के सरकारी अस्पताल में निजी नर्सिंग होम की तरह सुविधाएं आम जनता को उपलब्ध कराने का सार्थक कार्य किया जा रहा है। जिसका परिणाम आज दो सफल सिजेरियन आपरेशन के रूप में दिखा। पंडरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 5 अगस्त दिन शुक्रवार को प्रथम सिजेरियन आपरेशन में सोनिया निषाद निवासी ग्राम मोहतरा खुर्द ने एक स्वस्थ बालक को जन्म दिया जिसमें नवजात बच्चे का जन्म के समय वजन 3 किलो 400 ग्राम है तत्पश्चात दूसरा सफल सिजेरियन आपरेशन में नोमेश्वरी कश्यप निवासी कुम्हि ने भी एक स्वस्थ्य बालक को जन्म दिया उक्त नवजात का वजन जन्म के समय 3 किलो 200 ग्राम रहा है। सिजेरियन आपरेशन उपरांत जच्चा एवं बच्चा दोनों पूरी तरह स्वास्थ्य है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरिया में आज हुए सिजेरियन आपरेशन में डॉ राडेकर द्वारा एल एस सी एस किया गया एवं आपरेशन कक्ष में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ स्वपनिल तिवारी ,विनीश जॉय टेक्नीशियन , अखिलेश पटेल,स्टाफ नर्स कुसुम लता , स्टाफ नर्स शांति लकड़ा ,स्टाफ नर्स आर उपासना, शिवकुमार रजक , तुलसी सुमन उपस्थित रहकर सहयोग दिए । आपरेशन कक्ष के बाहर डॉ प्रभाकर चन्द्रवंशी मेडिकल ऑफिसर , आशुतोष शर्मा खण्ड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी, भागवत यादव का उपस्थित रहकर अपने पदीय कर्तव्यों के प्रतिअमूल्य योगदान दिए।