अवैध रूप से गांजा परिवहन करते दो तस्कर गिरफ्तार


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
थाना छुईखदान, जिला केसीजी दिनांक – 14/09/2025
जिला केसीजी पुलिस टीम की गांजा तस्करों के विरुद्ध इस हफ्ते लगातार दूसरी बड़ी कार्यवाही
कुल 2.721 किलोग्राम गांजा एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन सहित कुल मशरूका ₹95,000/- जप्त
जिला केसीजी पुलिस टीम के द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत दिनांक 13.09.2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग अवैध रूप से गांजा परिवहन कर रहे हैं।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा चंद्राकर ढाबा के पास खैरागढ़ जाने वाला मेन रोड़ छुईखदान के पास रेड की गई, जहाँ दो आरोपियों –
- घनश्याम मानिकपुरी उर्फ पप्पू पिता किशुनदास मानिकपुरी उम्र 31 वर्ष साकिन वार्ड नं. 19 देवांगन किराना स्टोर के पास रामनगर सुपेला भिलाई थाना वैशाली नगर जिला दुर्ग,
- प्रवीण कुमार चंदेल पिता जोहन राम चंदेल उम्र 24 वर्ष साकिन कर्मा भवन के पास लोधी परम रामनगर सुपेला भिलाई थाना वैशाली नगर जिला दुर्ग
को पकड़कर उनके कब्जे से 2.721 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा (कीमत लगभग ₹25,000/-), परिवहन हेतु प्रयुक्त एक्टिवा क्रमांक CG 07 CE 8739, कीमत ₹70,000/- जप्त किया गया।
कुल जब्त मशरूका की कीमत लगभग ₹95,000/- आँकी गई है।
आरोपियों के विरुद्ध थाना छुईखदान में धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों को आज दिनांक 14.09.2025 को माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।