पंडरिया : बाघामुड़ा मुख्य मार्ग पर आपस मे भीरा दो मोटरसायकल..चालक को लगा गंभीर चोट,पंडरिया डायल 112 ने पहुचाया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरिया

पंडरिया : बाघामुड़ा मुख्य मार्ग पर आपस मे भीरा दो मोटरसायकल..चालक को लगा गंभीर चोट,पंडरिया डायल 112 ने पहुचाया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरिया
कवर्धा / पंडरिया : C4 की सूचना मिलने पर घटना स्थल ग्राम बाघामुड़ा मेंन रोड पहुंचकर देखा की मोटरसायकल क्रमांक cg28 L 7806 cb साइन में सवार अश्वनी पति पंचराम जायसवाल उम्र 50 साल व पंचराम पिता पहारी जायसवाल उम्र 55 साल निवासी बाघामुड़ा दूसरा मोटर सायकल स्प्लेंडर प्लस में सवार कृष्णा पिता ध्वजाराम साहू उम्र 19 साल निवासी घोसर्रा जिला मुंगेली दोनों मोटर सायकल सवार आपस में टकराकर घायल पड़े हुए जिसे तुरंत डॉयल 112 पंडरिया में c.h.c पंडरिया पहुंचाया गया। जिसमे क्षेत्रीय रहगीर फलित साहू, आरक्षक 239 ईश्वर चंद्रवंशी ,चालक युगल चंद्राकर का विशेष सहियोग रहा।