शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय बोड़ला में हुआ दो दिवसीय खेल महोत्सव का उद्घाटन


बोड़ला। शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय बोडला में दो दिवसीय खेल महोत्सव का उद्घाटन बंटी खान सदस्य जनभागीदारी समिति द्वारा किया गया साथ में महाविद्यालय प्राचार्य आर के पाठक, आर आर भोसले, यशवंत कुर्रे, रोशन साहू,संदीप बघेल, बालकदास भार्गव, इत्यादि अन्य स्टॉप मौजूद रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बंटी खान ने बताया कि दो दिवसीय खेल महोत्सव में खो खो, कबड्डी, गोला फेक, क्रिकेट, शतरंज, बैडमिंटन, 200 मीटर दौड़, रंगोली, मेहंदी, पाक कला का आयोजन किया गया है पढ़ाई के साथ साथ खेल का आयोजन स्वास्थ शरीर के लिए लाभदायक है साथ ही सभी खेल के प्रभारियों से आग्रह किया गया कि खेल भावना के साथ खेल का संचालन करे प्राचार्य आर के पाठक के द्वारा बताया गया महाविद्यालय के वार्षिक कलेंडर में हर साल खेल कराने के लिए आदेश रहता है उसी के संदर्भ में दो दिवसीय खेल का आयोजन महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित किया गया है हमारे द्वारा सभी खेलो की अलग अलग जिम्मेदारी स्टाफ के सभी लोगो में बांटी गई है एवम सभी को जिम्मेदारी से खेल को सफल बनाने के लिए कहा गया है।