ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
पंडरिया कुकदूर:-कुकदुर बजाग रोड में लगातार दो एक्सीडेंट एक की मौके पर ही मौत।

कुकदुर बजाग रोड में लगातार दो एक्सीडेंट एक की मौके पर ही मौत।

AP न्यूज़ बहादुर सोनी:-
पंडरिया:-कुकदुर बजाग रोड में हाई स्कूल के पास खड़े ट्रक में इलाहाबाद से आ रही तेज रफ्तार अल्टो कार में मिश्रा दंपति आ रहे थे अचानक झपकी लगने से असंतुलित होकर टकरा गया। जिससे महिला के गले में गंभीर चोंट आया है। जिसे कुकदुर अस्पताल ले जाया गया जहां उसे रिफर कर पंडरिया भेजा गया। दूसरा एक्सीडेंट डामर प्लांट के पास दो युवक आपस में बाइक से टक्कर होने से एक युवक की मौत हो गई है।