दो सटोरियों को बोड़ला पुलिस ने पकड़ा, जब्त की सट्टा पट्टी और नगदी

दो सटोरियों को बोड़ला पुलिस ने पकड़ा, जब्त की सट्टा पट्टी और नगदी

कवर्धा/बोड़ला : पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋचा मिश्रा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोडला निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना बोड़ला में दिनांक 09.04. 2021 को दौरान जुर्म जरायम पतासाजी की मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम बोडला में आम जगह पर चन्द्रकुमार पात्रे पिता शंकर पात्रे उम्र 23 साल सा० मुड़ियापारा एवं संतोष देवांगन पिता विजय देवांगन उम 29 साल सा. बोड़ला के द्वारा अंको पर रुपये पैसे का दांव लगाकर सट्टा पट्टी लिखकर अवैध धन लाभ अर्जित कर रहा है कि सूचना पर रेड कार्यवाही किया मौके पर आरोपियों को सट्टा पट्टी लिखते पकड़े गये जिनके कब्जे से कुल नगदी रकम 575/-रूपये एवं एक मोबाईल हेंडसेड विवों कंपनी एवं 300/-रूपये एवं दो नग सट्टा पट्टी को जप्त कब्जा पुलिस लिया गया आरोपियों का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से अपराध क्रमांक 67/2021 एवं 68/2021 धारा 4 क सट्टा एक्ट कायम कर दोनों आरोपियों को पृथक से धारा 151 जाफौ के तहत गिरफ्तार कर एसडीएम कार्यालय बोड़ला पेश किया गया जो न्यायालय द्वारा जेल वारंट बनाने पर जेल भेजा गया। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी संतराम सोनी, सउनि नरेन्द्र सिंह ठाकुर, प्र.आर. 292,आर.764,636,422,202,739,714,639 एवं अन्य थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
