दो बैगा आदिवासी मोटरसाइकिल सवार यूवकों का सड़क हादसे में मौत ।

दो बैगा आदिवासी मोटरसाइकिल सवार यूवकों का सड़क हादसे में मौत ।

भाजीडोगरी साल्हेवारा के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई मौके पर ही दम तोड़ा।

खैरागढ़/साल्हेवारा– 25-8-2023 दोपहर करीब 3 बजे की घटना साल्हेवारा रेगाखार रोड भाजीडोगरी के पास सड़क दुर्घटना में दो आदिवासी बैगा समाज ग्राम भठली निवासी का दर्दनाक मौत हो गया है । एक्सीडेंट इतना जबरदस्त था बाइक के परखच्चे उड़ गए हैं ।तेज रफ्तार में चला रहे थे मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई मौके पर ही दम तोड दिये ।उनके परिजनों से मुलाकात करने पर बताये की ये दोनों बछरु कोन्हा अपने बेटे बहु से मिलने आज ही सुबह गये थे ।उनसे मुलाकात कर वापस अपने गृहग्राम भठली ग्राम पंचायत कोपरो वापस आ रहें थे ।तभी यह दुर्घटना घट गई ।
दोनों को शासकीय हास्पीटल साल्हेवारा लाया गया । जहां पर डां ने मृत घोषित कर दिया।साल्हेवारा पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में जुट गई है । दोनों शव को साल्हेवारा थाना में रखा गया है कल सुबह पोस्टमार्टम एम बी बी एस प्रकाश वर्मा छुईखदान से स्वीपर आने के पश्चात किया जायेगा ।पी एम पश्चात शव को परिजनों को सौंप दिया जायेगा ।इस हृदयविदारक घटना से आदिवासी बैगा समाज सहित वनांचल क्षेत्र में शोक की लहर है शासन प्रशासन से सहयोग की गुहार लगाये है इन आदिवासी गरीब परिवार को आर्थिक सहायता की जरूरत है इनके परिवार का भरण पोषण करने वाले कोई जवाब दार व्यक्ति नहीं है जो परिवार का लालन-पालन कर सकें ।