World
Twitter Deal: अगर ट्विटर डील बंद नहीं हुई तो टेस्ला स्टॉक को फिर से खरीद लेंगे मस्क

Twitter Deal: ट्विटर के साथ चल रहे कानूनी लड़ाई के बीच मस्क ने टेस्ला का शेयर बेच दिया है। अगर मस्क यह केस हार जाते हैं तो उन्हें ट्विटर खरीदना ही पड़ेगा। इसे लेकर यहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि मस्क ने ट्विटर के डील को पूरा करने के लिए ही टेस्ला का शेयर बेचा है।